भारत ने 2036 ओलंपिक खेलों के आयोजन के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (IOC) को आधिकारिक आवेदन भेजा है, जिसमें भारत में ओलंपिक के आयोजन की इच्छा जताई गई है। सूत्रों के अनुसार, IOA ने इस दावेदारी को लेकर IOC को विस्तृत योजना और तैयारियों का खाका भी सौंपा है। अगर भारत की दावेदारी मंजूर होती है, तो यह देश के लिए ऐतिहासिक क्षण होगा, क्योंकि भारत में पहली बार ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा। भारत में ओलंपिक के आयोजन से खेलों के क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव और विकास देखने को मिल सकता है। इस दावेदारी के साथ भारत ने खेलों की विश्व स्तरीय मेज़बानी की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाया है।